WhatsApp पर करें लोकल लैंग्वेज में चैट, लेकिन कैसे

Aishwarya Awasthi

Apr 22,2024

मैसेज करने के लिए WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

आमतौर पर वॉट्सऐप पर अंग्रेजी या हिंग्लिश में चैट होती है.

लेकिन शायद ही आप जानते हों कि इस पर अंग्रेजी के अलावा 40 अन्य भाषाओं मौजूद हैं.

इसमें हिंदी, बंगानी, तमिल, गुजराती जैसी भाषाएं चैट के लिए हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इतना ही नहीं आप अपनी लोकल भाषा में भी यहां कर सकेंगे चैट.

WhatsApp ओपन करके Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.

फिर ऐप लैंग्वेज पर क्लिक करके  लोकल लैंग्वेज को सेलेक्ट करें.

iPhone यूजर्स Setting में जाकर General ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद 'Language & Region' पर क्लिक करेंगे.

यहां आप'Add Languages' ऑप्शन चुनकर लोकल लैंग्वेज को सेलेक्ट करें.