बेहद खतरनाक है गोद में रखकर लैपटॉप चलाना

लैपटॉप चलाने वाले लोग अक्सर इसे गोद में रख लेते हैं.

यानी गोद में रखकर लैपटॉप चलाना आम सी बात है.

लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए खिलवाड़ से कम नहीं है.

मानते हैं इससे मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.

मेल और फीमेल दोनों में टोस्टेड स्किन सिंड्रोम हो सकता है.

लैपटॉप की हीट लड़कों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इफेक्ट कर सकती है.

कमर और कंधे का दर्द, रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकता है. 

लैपटॉप से निकलने वाले  रेडिएशन शरीर के कई हिस्सों में नुकसान  पहुंचाते हैं.

लैपटॉप का रेडिएशन डायरेक्ट बॉडी के कॉन्टेक्ट में ज्यादा रहता हैं.