बार-बार हैंग नहीं होगा फोन,फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 20,2024

अक्सर स्मार्टफोन अचानक से हैंग हो जाता है.

फोन के बार-बार हैंग होने के कई कारण  होते हैं.

हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर फोन हैगिंग से बच सकेंगे.

कम स्टोरेज होने से फोन अधिक हैंग होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐप स्लो स्पीड से चलते हैं या फिर ये क्रैश हो सकते हैं.

पुराने ऐप अपडेट न होने से फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप भी फोन को हैंग करते हैं.

सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की गड़बड़ी भी इसका कारण होता है.

हमेशा गैरजरूरी ऐप और फाइल्स को फोन से हटा दें.

उम्मीद है कि इस पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा.

वायरस से फोन को पूरी तरह से बचाना चाहिए.