AC खरीदने का है प्लान, तो इन 10 बातों का जान लें

गर्मियों में ठंडक के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं.

यही कारण है कि एसी की ब्रिकी भी गर्मी में खूब होती है.

लेकिन एसी को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एस के टाइप के हिसाब से यूनिट होते हैं तो इसका ध्यान रखें.

AC बिजली से चलती है तो इसकी पावर रेटिंग जरूर चेक करें.

कमरे के साइज के हिसाब से उसी टन का AC खरीदें.

पहले समझें कि एसी कहां के लिए ले रहे हैं और कितना जरूरी है.

घर में ज्यादा लोग हैं तो बड़ी AC कूलिंग यूनिट की खरीदें.

तकनीक पहलुओं को ध्यान रखें ताकि बिजली की खपत कम हो.

जरूरत के हिसाब से Inverter AC और Non Inverter AC खरीदें.

AC के सारे फीचर्स को पहले ठीक से समझ लेना चाहिए.

कीमत और ब्रांड पर पूरा फोकस होना चाहिए.

ऑनलाइन और ऑफलाइन रिव्यू पहले से जरूर चेक कर लें.