कहीं आपके फोन में तो नहीं है वायरस, तुरंत करें पता

Aishwarya Awasthi

Apr 29,2024

स्मार्टफोन में मैलवेयर का वायरस अक्सर मिलता है.

वायरस किसी डिवाइस में आने के बाद एक नया रूप देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फोन में मैलवेयर है तो Google भी आपको इसके लिए अलर्ट भेजता है.

वायरस होने पर फोन स्लो होना, हैंग होना जैसे लक्षण दिखेंगे.

फोन की स्टोरेज अचानक से फुल दिखे तो सतर्क हो जाएं.

अनजान लिंक्स पर क्लिक करने के बाद फोन में वायरस आता है.

अनजान या संदिग्ध साइट पर विजिट करने से भी ये होगा.

पब्लिक प्लेस के वाई-फाई कनेक्ट करने से वायरस आएगा.

किसी अनजान सोर्स से एप डाउनलोड करने से बचें.

हमेशा फोन और एप में मजबूत पासवर्ड का ही यूज करें.

फोन की कैशे मेमोरी को टाइम टू टाइम डिलीट करें.

ब्राउजिंग हिस्ट्री को भी डिलीट करते रहें.