लैपटॉप को मिलेगी रॉकेड जैसी स्पीड, लेकिन कैसे

लैपटॉप या कंप्यूटर अक्सर स्लो हो जाते हैं.

लैपटॉप के स्लो हो जाने से ये हैंग करने लगता है.

हैंग होने से लैपटॉप काम करना बंद सा कर देता है.

लैपटॉप के हैंग होने के कारण कई होते हैं.

कुछ लोग इसे मेकेनिक के पास लेकर जाते हैं.

अपडेट नहीं होने से भी लैपटॉप हैंग हो सकता है.

बॉडी के अंदर धूल मिट्टी जमा होने से भी हैंग होता है.

फैन जाम होने से बॉडी गर्म होने से लैपटॉप हैंग होने लगता है.

डिस्क स्टोरेज फुल होने से स्लो होने लगता  है.

स्पीड बढ़ाने के लिए रीसायकल बिन से फाइल डिलीट करें.

नियमित रूप से अपडेट करने से लैपटॉप की स्पीड बढ़ेगी.

ध्यान से डिस्क स्टोरेज और रीसायकल बिन को करें क्लीन.

लैपटॉप से जो जरूरी ना हों सॉफ्टवेयर को अनइनस्टॉल कर दें

ब्राउजर की हिस्ट्री क्लीन करके भी कुछ स्पीड बढ़ा सकते हैं.