सिंपल है Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना, कैसे

गूगल पे का इस्तेमाल अनगिनत लोग कर रहे हैं.

ये एक यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट एप है.

इससे यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट में पेमेंट आदि कर सकते हैं.

बार बार पेमेंट करने के चलते इसकी हिस्ट्री लंबी हो जाती है.

ऐसे में हम Google Pay की हिस्ट्री को डिलीट करने के टिप्स जानेंगे.

फोन में Google Pay एप खोकर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.

नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को चुनें.

फिर डाटा और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर जाएं और Google Account link पर क्लिक करें.

बाद में जीमेल आईडी से लॉगिन करके पेमेंट और सब्सक्रिप्शन टैब पर टैप करिए.

फिर मैनेज एक्सपेरियंस पर क्लिक करके ट्रांजेक्शन को डिलीट करें