आपके फोन में है कितना रेडिएशन, यूं करें चेक

स्मार्टफोन का यूज हम सभी काफी करते हैं.

कई चीजों को आसान बनाने वाला फोन नुकसान से भरा भी है.

असल में फोन से निकलने वाला रेडिएशन खतरनाक होता है.

फोन से निकलने वाले रेडिएशन को रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन भी कहते हैं.

आपके फोन के रेडिएशन की जानकारी फोन के बॉक्स में होती है.

फोन के रेडिएशन को SAR Value में मापते हैं.

बिना फोन के बॉक्स के भी रेडिएशन का पता कर सकते हैं.

इसके लिए बस एक कोड को फोन में डालने की जरूरत है.

फोन का डायल पैड खोलें और उसमें *#07# कोड डॉयल करें.

इसको डालने पर स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा में फोन की SAR वैल्यू आएगी.

भारत में तय SAR वैल्यू के हिसाब से रेडिएशन लेवल 1.6 वाट प्रति किलोग्राम तक होना चाहिए.