गलती से भी Google पर सर्च ना करें ये 5 चीजें

Google अपने नियमों को लेकर सख्त है.

ऐसे में गूगल पर नियमों के खिलाफ का सर्च ना करें.

गूगल अपनी सर्विस के साथ यूजर्स की सुरक्षा का भी रखता है ध्यान.

तो आज जानेंगे गूगल पर किन चीजों को सर्च करने से बचें.

किसी भी तरह के इलीगल कंटेंट की परमीशन नहीं देता है गूगल.

Google पर स्पैम कंटेंट सर्च करने से बचें.

अगर मैलवेयर डाउनलोड करते हैं तो आप बैन हो सकते हैं.

फ्रॉड की साजिश को बैन कर सकता है गूगल.

गूगल पर पर्सनल जानकारी को गैरजरूरी तरीके से साझा  ना करें.