Tips: मोबाइल चार्ज के टाइम कभी ना करें ये गलती

मोबाइल को चलाने के लिए चार्ज करना जरूरी है.

हालांकि फोन चार्जिंग को लेकर कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें.

मोबाइल चार्जिंग की कुछ आदतों से फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकती हैं.

तो आज जानेंगे किन मोबाइल चार्जिंग में किन बातों का ध्यान रखें.

हमेशा असली और फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर का करें यूज.

मोबाइल की चार्जिंग 80-90% तक ही चार्ज करें.

चार्जिंग के लिए 20 वॉट तक के चार्जर का यूज करें.

मोबाइल को गर्म स्थानों या सीधे सूरज की रोशनी में चार्ज ना करें.

बेड, सोफा या बिस्तर पर मोबाइल चार्ज करना भी खतरनाक होगा.

ओवरनाइट चार्जिंग करने से बचना चाहिए.