मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका, आज से ये बंद होगी ये सर्विस

Aishwarya Awasthi

Apr 15,2024

DoT (दूरसंचार विभाग) आज मोबाइल यूजर्स को झटका देगा.

बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए एक फैसला लिया गया है.

आज से USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जाएंगी.

हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया था.

DoT  ने 28 मार्च को नोटिस में 15 अप्रैल से USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा बंद करने को कहा था.

आज से अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी किया था.

अब आप मोबाइल में USSD कोड डायल करके कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा नहीं ले पाएंगे.

फिर से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को अब कुछ नए तरीके से कर पाएंगे एक्टिव.

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर कॉल सेटिंग्स में जाना होगा.

फिर आपको कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन दिखेगा.