'Startup Mahakumbh' के पहले ही दिन उमड़ी भीड़, जानें क्या देखने आ रहे हैं लोग?

राजधानी के भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' की शुरुआत हो चुकी है. 18 मार्च से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 20 मार्च तक चलेगा.

तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ में 1,000 से अधिक स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं. इनके साथ ही इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक निवेशक और 5,000 भावी उद्यमी शामिल हुए हैं.

18 मार्च को इस कार्यक्रम का उद्घाटन होते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उम्मीद की जा रही है कि इसमें कम से कम 40 हजार आएंगे.

इस मौके पर 34 से अधिक डीप-टेक स्टार्टअप नैसकॉम पवेलियन में अपने नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही बहुत सारे एआई स्टार्टअप भी अपने इनोवेशन के साथ यहां पहुंचे हैं.

साथ ही एग्रीटेक, फिनटेक, हेल्थटेक और डी2सी समेत तमाम सेक्टर के स्टार्टअप अलग-अलग सेक्शन में अपने इनोवेशन का प्रदर्शन कर रहे हैं. 

इस कार्यक्रम में ई-स्पोर्ट्स और बी2बी मैन्युफैक्चरिंग सहित तमाम क्षेत्रों के स्टार्टअप आए हुए हैं, जो अपना प्रोडक्ट शोकेस कर रहे हैं.

स्टार्टअप महाकुंभ के जरिए स्टार्टअप, निवेशक, इनक्युबेटर्स, वेंडर्स, कस्टमर्स, सप्लायर सभी एक दूसरे से मिल रहे हैं. ये इन सभी के लिए एक बड़े प्लेटफॉर्म जैसा है.