हर Startup को इस्तेमाल करने चाहिए मुफ्त के ये 5 AI टूल

बिजनेस में बहुत सारे ऐसे काम होते हैं, जिन पर शुरुआत में ही पैसे खर्च करना अच्छा नहीं लगता. इसमें फोटोशूट, वेबसाइट और प्रोडक्ट की तस्वीरों जैसे तमाम काम शामिल हैं.

अगर आप भी इन सब के बारे में सोचकर ही बिजनेस शुरू करने से पहले डर जाते हैं, तो एआई के इस जमाने में आप स्टार्टअप शुरू करते वक्त कुछ फ्री टूल्स जरूर इस्तेमाल करें.

चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर के आप कंटेंट लिख सकते हैं. वेबसाइट के लिए नियम-शर्तों, शिपमेंट पॉलिसी, रिटर्न पॉलिसी, कंपनी के बारे में, संपर्क समेत तमाम पेज बना सकते हैं.

1- ChatGPT

अगर आप अपने प्रोडक्ट्स का फोटोशूट करते हैं, तो उस पर कुछ क्रिएटिविटी की जरूरत भी होती है. आप इसके लिए Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2- Canva

आप किसी फाउंडर या इन्वेस्टर को कोई ईमेल भेज रहे हैं और उसमें स्पेलिंग की कोई गलती हो गई तो क्या होगा? ऐसे में आप Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3- Grammarly

अगर आप Canva से फोटो बनाते हैं तो वहां पर बैकग्राउंड रिमूव करना मुश्किल होता है. ऐसे में आप remove bg का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चुटकी में बैकग्राउंड को हटा देगा.

4- Background Remover

अगर आपको अपने किसी प्रोडक्ट की तस्वीर में कोई खास एडिटिंग करनी है, तो आप Pixlr का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको काफी हद तक एडॉब फोटोशॉप वाला ही अहसास मिलेगा.

5- Pixlr