सक्सेसफुल होगा स्टार्टअप,बस कभी ना करें ये गलतियां

आजकल हर कोई स्टार्टअप शुरू कर रहा है.

कई बार स्टार्टअप का नाम सुनते ही मन में कई सवाल आते हैं.

खासकर अगर जॉब के बाद स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो कुछ गलती ना करें.

स्टार्टअप का आईडिया आपका अपना होना चाहिए.

किसी दूसरे के आईडिया पर गलती से भी काम शुरू ना करें.

स्टार्टअप के आईडिया की  वैलिडेट आप किसी बिजनेसमैन से पूछ सकते हैं.

जॉब से बिजनेस में आने से पहले रुपए, समय, आइडिया सबकी प्लानिंग करें.

आपके पास 5 साल की प्लानिंग नहीं है तो स्टार्टअप में 5 मिनट भी मत लगाएं.

फंडिंग वहां से लेना चाहिए जहां कम ईएमआई देना पड़े.

शुरुआत में मिलने वाले फायदों को आगे के लिए सहेजें.