इन 10 शब्दों का मतलब जाने बिना समझ नहीं आएगा Shark Tank India

इसे Unique Selling Proposition कहते हैं. यानी वो खास बात जो आपके बिजनेस को कॉम्पटीटर्स से अलग बनाती है.

1- USP

इसे Maximum Retail Price कहते हैं. यह किसी प्रोडक्ट की वो कीमत होती है, जिससे अधिक पर उसे बेचना गैर-कानूनी होता है.

2- MRP

अगर किसी कर्मचारी को नौकरी से निकालना होता था तो उसे गुलाबी स्लिप दी जाती थी. डिजिटल दौर में अब ई-मेल से ही काम चल जाता है.

3- Pink Slip

इसे Employee Stock Option Plan कहते हैं. इसके तहत कंपनी के शेयर दिए जाते हैं, जो कर्मचारी की सीटीसी का हिस्सा होता है.

4- ESOP

यह भी ESOP जैसा ही होता है. इसके तहत कंपनी बनने के 1 साल बाद ही इक्विटी दी जाती है. इसका 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.

5- Sweat Equity

इसके तहत एक स्टार्टअप किसी निवेशक से एक लोन लेता है और भविष्य में ब्याज समेत पैसा लौटाने के बजाय इक्विटी देने का वादा करता है.

6- Convertible Note

इसे Software-as-a-Service कहते हैं. इसमें ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेकर सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की पेशकश की जाती है.

7- SaaS

SaaS कंपनियों को सॉफ्टवेयर चलाने के लिए प्लेटफॉर्म चाहिए. वह अपना प्लेटफॉर्म ना बनाकर Platform-as-a-Service कंपनियों से सर्विस ले सकती हैं.

8- PaaS

जब कोई प्रोडक्ट बनता है तो सबसे पहले मैनेजमेंट या कंपनी के अंदर के लोग उसकी टेस्टिंग करते हैं, इसे Alpha Release कहा जाता है.

9- Alpha Release

कंपनी में टेस्टिंग के बाद जब प्रोडक्ट को पब्लिक से टेस्ट कराने और फीडबैक के लिए जारी किया जाता है, तो उसे Beta Release कहा जाता है.

10- Beta Release