Startup शुरू करना चाहते हैं? ये 7 Rates आपको जरूर पता होने चाहिए

Anuj Maurya

Feb 04,2024

बिजनेस को चलाते रहने के लिए कई स्टार्टअप हर महीने कुछ नुकसान उठाते हैं, जिसे बर्न रेट या रन रेट कहा जाता है. 

1- Burn Rate

किसी बिजनेस में एक निश्चित अवधि के दौरान कंपनी के सब्सक्रिप्शन को छोड़ने वाले ग्राहकों की दर को चर्न रेट कहा जाता है.

2- Churn Rate

साल दर साल या महीने दर महीने के हिसाब से बिजनेस कितना बढ़ रहा है, उसे ग्रोथ रेट कहा जाता है. यह चर्न रेट से ज्यादा होना चाहिए.

3- Growth Rate

Return on Investment का मतलब है कि किसी निवेशक ने आपके स्टार्टअप में जो पैसे लगाए, उस पर उसे एक निश्चित अवधि में कितना रिटर्न मिला.

4- ROI

यह दिखाता है कि कितने ग्राहक आपके बिजनेस की वेबसाइट पर आकर उसे छोड़कर कहीं और चले जाते हैं. ई-कॉमर्स में यह बहुत खास आंकड़ा है.

5- Bounce Rate

इसे रिटर्निंग यूजर रेट भी कहा जाता है. इसका मतलब है कि कितने ग्राहक एक बार प्रोडक्ट या सर्विस लेने के बाद दोबारा आते हैं.

6- Retention Rate

इसका मतलह है रिटर्न ऑन एड स्पेंड यानी विज्ञापन पर हुए खर्चे पर रिटर्न. मतलब विज्ञापन पर खर्च करने के बाद आपको प्रोडक्ट को लेकर कितना रिटर्न मिला है.

7- ROAS