देश की सबसे स्लो ट्रेन,एक बार फिर भी करें सफर

कभी देश की सबसे धीमा चलने वाली ट्रेन का नाम सुना है.

नीलगिरि माउंटेन रेलवे के पास ये स्पेशल खिताब है.

इसकी ट्रॉय ट्रेन 9 घंटे किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

46 किमी  का सफर 5 घंटे में पूरा करती है ये ट्रेन.

ये बाकी ट्रेन की तुलना में 18 गुना स्लो चलती है.

तमिलनाडु के नीलगिरि के खूबसूरत पहाड़ों से गुजरती है ये.

ये नीलिगरि के तलटली में स्थित मेट्टूपलयम शहर से चलती है.

ये 46 किमी की यात्रा में 16 सुरंगों, 250 पुलों, 208 घुमावदार मोड़ों से गुजरती है.

खूबसूरत नजारों से गुजरने वाली ये ट्रेन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है.

नीलगिरि माउंटेन रेलवे स्टेशन से सुबह 7.10 से चलकर ये दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती है.

इसमें फर्स्ट क्लास में 16, सेकेंड क्लास में 214 सीटें हैं.

खूबसूरत नजरों को देखने के लिए लोग इस ट्रेन में खूब सफर करते हैं.