क्यों 12 की जगह 24 घंटे की होती है स्टेशन की घड़ी?

घड़ी हमेशा 12 बजे तक का समय बताती है.

लेकिन  रेलवे स्टेशन की घड़ी 24 घंटे का समय बताती है.

अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि रेलवे में ऐसा क्यों होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्टेशन पर दिन-रात का समय बताने के अंकों के आगे एएम (AM) या पीएम (PM) लिखते हैं.

दिन के 12.00 बजे के आगे मध्याह्न (noon) और रात 12.00 बजे के आगे मध्‍यरात्रि (midnight) लिखते हैं.

इस तरह की घड़ी लगाने से ट्रेनों के सटीक शिड्यूल में मदद मिलती है.

कॉर्डिनेशन और ऑटोमेशन को लागू करने में हेल्प मिलती है.

समय सारिणी, टिकट प्रणाली, आरक्षण प्रक्रियाओं आदि कार्यों के कुशल संचालन में यह बहुत काम आती है.

24 घंटे होते ही इस घड़ी में 00.00 हो जाते हैं.