देश का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां दो जिलों में रुकती है ट्रेन

Aishwarya Awasthi

Apr 28,2024

भारत की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से ही सफर करती है.

य़ही कारण है देश के अनगिनत राज्यों, शहरों से ट्रेन चलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन एक ट्रेन एक साथ दो राज्यों में होती है खड़ी.

ये कानपुर देहात में बना कंचौसी रेलवे स्टेशन है.

इस स्टेशन पर आधी ट्रेन कानपुर देहात और आधी औरैया जिले में खड़ी होती है.

पहले ये सिर्फ पैसेंजर ट्रेन ही खड़ी होती थी.

लेकिन अब यहां फरक्‍का एक्‍सप्रेस भी 6 महीने के ट्रायल पर रुकने लगी है.

फरक्‍का एक्‍सप्रेस का स्टॉपेज बनने से लोगों को आराम हुआ है.

इस स्टेशन पर दो जिलों के लोग ट्रेन पकड़ने अब आते हैं.