कहां है देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन? नाम करेगा हैरान

Aishwarya Awasthi

Apr 29,2024

हर रोज ट्रेन से लाखों लोग अपना सफर पूरा करते हैं.

यही कारण है सबसे बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन के बारे में भी हम जानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन क्या देश के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं.

देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन  पश्चिम बंगाल  के दार्जिलिंग में स्थित है.

इस सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन का नाम घुम है.

घुम स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक स्टेशन है.

यह स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर यानी 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

साल 1879 में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे बनना शुरू हुआ था.

फिर बाद में 1879 में यह रेलवे लाइन घामौर तक पहुंची थी.

घुम मठ और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक फेमस मोड़ बटासिया लूप भी हैं.

दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन घुम स्टेशन से होकर गुजरती है.