क्या है आज से शुरू हुई 'मानसखंड कॉरिडोर यात्रा'?

Aishwarya Awasthi

Apr 22,2024

उत्तराखंड घूमने का लोगों के पास खास मौका है.

आईआरसीटीसी ने उत्तराखंड के तीर्थ व विरासत स्थलों को कवर करने का प्लान दिया है.

आईआरसीटीसी ने 'मानसखंड कॉरिडोर यात्रा' शुरू की है.

पुणे से पिथौरागढ़ जिले के टनकपुर तक एक विशेष ट्रेन चलाई गई है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यात्रा की पहली ट्रेन आज 22 अप्रैल को पुणे से चलेगी.

ये ट्रेन 24 अप्रैल को खटीमा पहुंचने वाली है.

वहां से राजकोट से यह यात्रा 9 मई से शुरू होगी.

यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 28020 रुपए का पैकेज प्राइस है.

इसका उद्देश्य उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाना है.

इस ट्रेन के जरिए 2 जत्थों में 600 से अधिक तीर्थयात्री मानसखंड कॉरिडोर के कई स्थान घूमेंगे.