जेब को खाली कर देगीं ये महंगी ट्रेन, सफर करने से पहले जानें

Aishwarya Awasthi

Mar 27,2024

कम पैसों में अच्छे सफर के लिए ट्रेन का सहारा लिया जाता है.

कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिनसे सफर करना सभी के बस में नहीं है.

हम देश की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में जानेंगे.

महाराजा एक्सप्रेस में एक डीलक्स केबिन के लिए करीब 2 लाख 80 हजार खर्च करने होंगे.

यह ट्रेन 4 दिन 3 रात के लिए है,ये स्पेशल प्लेस को घुमाती है.

पैलेस ऑन व्हील्स के लिए  3,63,300 रुपए होने चाहिए है.

ये ट्रेन दिल्ली से राजस्थान का पूरा भ्रमण करवाती है.

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स में ट्विन शेयरिंग डीलक्स केबिन के लिए 48,828 रुपए देने होंगे.

इस ट्रेन का किराया अन्य शानदार रेलगाड़ियों के मुकाबले कम है. 

द गोल्डन चैरियट में 7 रात के लिए 1,82,000 रुपए देने होंगे.

इसमें स्पा, रेस्तरां, बार जैसी कई सुविधाएं भी हैं.