फट से ट्रेन की टिकट होगी कंफर्म, बस ये ऑप्शन करें ट्राय!

Aishwarya Awasthi

Apr 14,2024

छुट्टियों में घूमने के लिए लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं.

लेकिन अक्सर ट्रेन की वेटिंग पैसेंजर को परेशानी में डालती है.

यही कारण है कि बीते साल रेलवे ने करीब 5.2 करोड़ वेटिंगलिस्‍ट वाले टिकट कैंसिल किए थे.

लेकिन अब इससे निपटने के लिए redRail ने एक सॉल्‍यूशन लॉन्च किया है

redBus की redRail आईआरसीटीसी-ऑथराइज्‍ड पार्टनर है.

इनमें एक 'सीट गारंटी' और दूसरा 'कनेक्टिंग ट्रेन्‍स' फीचर है.

'सीट गारंटी' से टिकट बुकिंग में अनिश्चितता के समय में दूसरे विकल्प मिलेंगे.

यह वेटलिस्ट और आरएसी टिकटों के खिलाफ भारत की पहली सुरक्षा है.

'सीट गारंटी' फीचर अनकन्‍फर्म्‍ड ट्रेन टिकटों की चिंताओं को कम करेगा.

 यात्री चेकआउट के दौरान इस विकल्प का चयन कर सकते हैं.

सामान्य रिफंड पर यात्रियों को पूरी टिकट राशि का रिफंड मिलेगा.

वाउचर के रूप में रिफंड 2 गुना मिल सकता है.