प्लेन की तरह से ट्रेन में ज्‍यादा सामान पर लगती है पेनल्‍टी...

Aishwarya Awasthi

Apr 09,2024

ट्रेन में सफर करने वाले मन मुताबिक सामान साथ ले जाते हैं.

लेकिन ट्रेन में भी सामान लेने जाने की एक समय सीमा होती है.

हर श्रेणी में लगेज साथ ले जाने के नियम होते हैं.

निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना भी लग सकता है.

स्‍टेशन के पार्सल कार्यालय से टिकट बुक कराने पर भी लगेज वैग में रखने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

विभिन्न श्रेणियों में यात्री 40 से 70 किलो तक का सामान ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं.

स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक के वजन का सामान ले जा सकते हैं.

एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है.

फर्स्‍ट क्‍लास एसी में 70 किलो तक सामान साथ ले जा सकते हैं.

इससे ज्‍यादा सामान पाए जाने पर जुर्माना वसूला जा सकता है.