ट्रेन में कंफर्म सीट कितने घंटे तक रहती है रिजर्व? जानें

हर रोज अनगिनत लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं.

अक्सर लोगों को नहीं पता होता है कि रेलवे से उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं.

असल में हर चीज को लेकर रेलवे ने अपने नियम बनाए हैं.

इन्हीं में रेलवे का एक नियम कंफर्म टिकट को लेकर भी है.

अगर ट्रेन में सीट कंफर्म हो गई है और ट्रेन आप नहीं पकड़ पाए हैं.

तो ऐसे में कब तक आपकी सीट रिजर्व रहेगी?

जी हां ये जानना जरूरी है कि आपकी सीट कब तक रिजर्व रहती है.

ट्रेन में अगले दो स्टेशन तक आपकी सीट रिजर्व रहती है.

दो स्टेशन के बाद टीटीई चाहे तो आपकी सीट किसी को दे सकता है.

यानी दो स्टेशन तक सीट आपकी ही रहती है.