उत्तराखंड घूमने का है शानदार मौका,जानें IRCTC का पैकेज

आईआरसीटीसी एक बार फिर से बेस्ट ऑफर लाया है.

आईआरसीटीसी ने'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है

इस पैकेज के तहत ट्रेन से उत्तराखण्ड घूमने का मौका मिलेगा.

22 अप्रैल 2024 से 10 रात और 11 दिनों का पैकेज शुरू होगा.

22 अप्रैल को पुणे के रेलवे स्टेशन से ट्रेन के द्वारा 1900 घंटे की यात्रा करेंगे.

फिर 24 अप्रैल को सभी यात्री उत्तराखण्ड के टनकपुर पहुंचेंगे.

24 अप्रैल को टनकपुर से पूर्णागिरी में मां के दर्शन करेंगे.

25 को टनकपुर के होटल में नाश्ते के बाद चम्पावत, लोहाघाट जाएंगे.

बलेश्वर, चाय के बागान, मायावती आश्रम देखने का मौका मिलेगा.

26 अप्रैल को कालिका मंदिर के दर्शन के  बाद पटल भुवनेश्वर में लंच होगा

चौकोरी के होटल में रात का डिनर और रुकने का इंतजाम है.

27 अप्रैल को जगेश्वर धाम, अल्मोड़ा, चिटई गोलू मंदिर देखेंगे.

28 अप्रैल को नंदा देवी, कसर देवी, कटारमल सूर्य मंदिर, भीमताल, कैंची धाम के दर्शन होंगे.

29 अप्रैल को नैनीताल,नैनादेवी मंदिर ले जाया जाएगा. 

भीमताल के होटल में रात रुकने की व्यवस्था रहेगी.

30 अप्रैल को नानकमत्ता गुरुद्वारा के दर्शन के बाद वापसी के लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे.

2 मई को ट्रेन पुणे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

स्टैंडर्ड सीट के लिए एक व्यक्ति का किराया 28020 रुपये है.

डीलक्स सीट के लिए 35340 रुपये आपको खर्च करने होंगे.

इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.