बिना इंटरनेट के पता करें ट्रेन की लाइव लोकेशन, कैसे

Aishwarya Awasthi

Mar 24,2024

ट्रेन से यात्रा करते समय गाड़ी का लोकेशन हम सभी पता करते हैं.

कई बार इंटरनेट ना चलने से लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाती है.

लेकिन ए ऐप की मदद से बिना इंटरनेट के भी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं.

जी हां आप अपने फोन में Where is My Train ऐप डाउनलोड करें.

ये एप ट्रेन का सही लोकेशन बिना इंटरनेट के भी बताएगा.

हालांकि इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा सा बदलाव करना होगा.

ऐप में लोकेशन पता करने के 3 मोडइंटरनेट, सेल टावर और जीपीएस हैं.

इस ऐप में से सेल टावर का विकल्प बगैर इंटरनेट के लाइव लोकेशन बताएगा.

सेल टावर मोड के जरिए ऐप मौजूद इलाके के मोबाइल टावर के सिग्नल को कैच करेगा.

जहां नजदीकी टावर होगा वहीं की लोकेशन ऐप दिखेगी.

हालांकि बिना नेकवर्क के ये ऐप काम नहीं कर पाएगा.