सैंकड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी...जनरल कोच में 20 रुपए में मिलेगा खाना

छुट्टियों के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है.

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने एक पहल शुरू की है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इससे ट्रेन के जनरल डिब्बे के यात्रियों को कम दाम में खाना मिलेगा.

इसको "इकोनॉमी मील" नाम दिया गया है.

इसकी इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपए और 50 रुपए रखी गई है.

ट्रेनों के एसी और स्लीपर क्लास में खाने पीने का सामान चलती ट्रेन में भी मिलता है.

दिक्कत का सामना जनरल कोच के यात्री करते हैं.

ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे की ये एक खास पहल है.

ग्रीष्म काल में यात्रियों को किफायती दर पर भोजन मिलेगा.

ये भोजन प्लेटफार्मों पर सामान्य श्रेणी के कोचों के निकट स्थित काउंटरों पर मिलेगा.

यात्रियों को यह सुविधा बिना किसी परेशानी के मिलेगी.

देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर लगभग 150 इकोनॉमी मील काउंटर उपलब्ध हैं.