हर स्टॉपेज पर कितनी देर रुकती है आपकी मेट्रो?जानें...

Aishwarya Awasthi

Apr 20,2024

दिल्ली-एनसीआर की जान होती है यहां की मेट्रो.

सैंकड़ों लोग रोज मेट्रो से अपना सफर पूरा करते हैं.

यही कारण है कि लोग मेट्रो से जुड़ी हर चीज जानना पसंद करते हैं.

रोज सफर के बाद कभी सोचा है एक स्टॉप पर मेट्रो कितनी देर रुकती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जी हां मेट्रो पूरे 1 मिनट भी एक स्टॉप पर नहीं रुकती है.

मेट्रो अपने हर स्टॉपेज पर करीब 20 से 30 सेकंड के बीच रुकती है.

20 सेकंड के अंदर ही यात्रियों को मेट्रो ट्रेन से बाहर निकलना और चढ़ना होता है.

इससे अधिक समय किसी मेट्रो खराबी के कारण या किसी और कारण से बढ़ता है.

30 सेकेंड रुकने के कारण ही मेट्रो का सफर तेजी से पूरा होता है.