मेट्रो वाले ध्यान दें...इन चीजों के साथ किया सफर तो लगेगा जुर्माना

1 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 01,2024

दिल्ली मेट्रो में हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं.

दिल्ली मेट्रो में सफर को लेकर कुछ खास रूल्स भी होते हैं.

जी हां मेट्रो में कुछ चीजों को साथ ले जाना प्रतिबंधित है.

मेट्रो में शराब ले जाना या पीकर जाने पर कार्यवाही हो सकती है.

मेट्रो में किसी तरह का शॉर्प ऑब्जेक्ट रखने पर लगेगा जुर्माना.

नकली या खिलौने वाली बंदूक को भी साथ नहीं रख सकते हैं.

माचिस, पटाखे, केमिकल जैसी चीजों पर भी लग सकता है जुर्माना.

मेट्रो में थूकना, गलत कोच, सीट पर बैठना भी दंडनीय है.

इसके अलावा मेट्रो में खाना, जमीन पर बैठना, रील बनाना जैसी कई चीजें प्रतिबंधित हैं.