चंद मिनटों में Umang APP से निकालें PF का पैसा,कैसे

भारत सरकार द्वारा उमंग ऐप को काफी पहले लॉन्च किया गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऐप से आप पीएफ का पैसा भी निकल सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

उमंग ऐप से बहुत ही आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे.

फोन में Umang App खोलकर आधार नंबर या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको "EPFO" सर्विस को सेलेक्ट करिए.

फिर आधार नंबर या फोन नंबर के जरिये ईपीएफओ सर्विस में लॉग-इन करें.

फिर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करें.

बाद में सर्विस में जाकर "PF Withdrawal" के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए.

इसके बाद  "Claim Form" पर आपको जाकर सारी जानकारी देनी होगी.

इस जानकारी में निकासी का प्रकार, कितनी राशि की निकासी करनी है, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि.

फिर आप सब भरकर "Submit" क्लिक करके ओटीपी भरकर कंफर्म कर दें.

इस तरह से पीएफ का पैसा लगभग 7-10 कार्य दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.