शुरू करें 3000 की SIP, इतने साल में मिलेंगा 20 लाख का फंड

समय रहते अपनी बचत को सही जगह निवेश करना जरूरी है.

Mutual Fund निवेश करने के लिए अच्छा माना जाता है.

इसके तहत प्रतिमाह छोटी राशि से SIP की शुरुआत कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एसआईपी से कुछ ही सालों में लाखों रुपए तक का फंड पा सकेंगे.

मिनिमम 500 रुपए के साथ एसआईपी में पैसा निवेश कर सकते हैं.

SIP से औसतन 12% रिटर्न सालाना आधार पर मिल सकते हो.

लॉन्ग टर्म में तो आप इससे कही ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो.

हर महीने एक निश्चित राशि से SIP शुरू करने पर लाखों पा सकते हैं.

अगर 3000 की SIP शुरू करेंगे तो 15% रिटर्न आपको मिलेगा.

इस हिसाब से 15 साल की अवधि में 20 लाख रुपए इक्कठा हो सकता है.

15 सालों में कुल इन्वेस्टमेंट 5,40,000 रुपए होगा. 

कंपाउंडिंग के साथ ब्याज करीब 14,90,589 रुपए प्राप्त होंगे.

इस तरह से 15 सालों में पूरी राशि 20,30,589 हो सकेगी.