ATM  से फटा निकला है नोट,तो क्या करें?

Aishwarya Awasthi

Apr 17,2024

अक्सर एटीएम से फटा हुआ नोट बाहर आ जाता है.

फटे नोट के कारण लोगों को दिक्कत भी होती है.

लेकिन अब जानेंगे फटा नोट निकलने पर आप क्या करें.

फटा नोट निकले तो पहले ATM पर लगे कैमरे पर ये नोट दिखाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एटीएम से बाहर आने के बाद  उस बैंक में जाएं जिसका ये एटीएम हो.

बैंक में एटीएम से निकली पर्ची या फिर मोबाइल पर आए मैसेज को दिखाना होगा.

बैंक में एक एप्लीकेशन लिखकर फटे हुए नोट को बदलवा सकते हैं.

रिजर्व बैंक के रूल में फटे नोट बदलने की जिम्मेदारी उसी बैंक की है जिसका एटीएम है.

याद रखें फटे नोट जिस दिन निकाले बैंक से उसी दिन ही बदलवाएं.