अगर आप महिला हैं तो जरूर जान लें ये स्कीम...

सरकार महिलाओं के लिए कई बेस्ट स्कीम चला रही है.

इन्हीं में से एक है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साल 2023 में इस स्कीम को केंद्र सरकार ने किया था शुरू.

ये एक छोटी अवधि की बचत योजना है जिसमें महिलाएं निवेश कर सकती हैं.

इस स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला खाता खुला सकती हैं.

इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का होता है.

इसके तहत कोई भी महिला 1,000 रुपए से 2 लाख तक का निवेश कर सकेगी.

महिलाओं को इसमें 7.50% का कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है.

इसके तहत पोस्ट ऑफिस,अधिकृत बैंकों में खाता खुलवा सकती हैं.

अकाउंट की KYC खाता खुलवाते समय करवा लें.

खाता खुलवाने के लिएआधार, पैन,पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगी.

फिर इस अकाउंट में 2 लाख रुपये जमा कर सकती हैं.