ये स्कीम सीनियर सिटीजन को देगी FD से शानदार ब्याज!

सीनियर सिटीजंस गारंटीड ब्‍याज की वजह से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं.

सीनियर सिटीजंस के लिए Senior Citizens Savings Scheme यानी PO-SCSS भी दमदार साबित हो सकती है.

फिलहाल स्‍कीम पर 8.2% का ब्‍याज मिल रहा है. यहां जानें SCSS के फायदे.

SCSS में ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं. जमा करने की अधिकतम लिमिट ₹30 लाख है.

SCSS 5 साल में मैच्योर होती है. 60 साल या उससे ज्‍यादा की उम्र वाले भारतीय इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं.

SCSS में सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

कितने निवेश पर 5 साल बाद मिलेगा कितना रिटर्न?

₹1 लाख- ₹1,41,000 ₹2 लाख- ₹2,82,000 ₹5 लाख- ₹7,05,000 ₹10 लाख- ₹14,10,000 ₹20 लाख- ₹28,20,000 ₹30 लाख- ₹42,30,000