ये 5 पोस्ट ऑफिस स्कीम हैं बेस्ट,जानें इनके बारे में...

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

पैसे निवेश के लिए लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम को चुनते हैं.

पिछले कई सालों से इसको भरोसेमंद माना जाता है.

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर बढ़िया ब्याज मिलता है.

तो जानेंगे कौन सी स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा.

-Post Office Savings Account इसको अकाउंट खुलवाने के लिए मात्र 20 रुपए चाहिए. इस पर ब्याज: 4.00% p.a. व मिनिमम बैलेंस: 20/- रुपए है.

-Post Office Recurring Deposit Account (RD) इसमें कुल 60 इंस्टॉलमेंट में पैसा डालना होता है. इसमें ब्याज: 5.80% p.a. व मिनिमम बैलेंस: 100/- रुपए है.

-Post Office Time Deposit Account (TD) इस पर ब्याज वित्त मंत्रालय की ओर से तय किया जाता है इस पर ब्याज: 7.00% p.a.व मिनिमम बैलेंस: 1000/- रुपए है.

-Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS) POMIS में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. इसका ब्याज: 7.10% p.a.व मिनिमम बैलेंस: 1000/- रुपए है.

-Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) ये भारत सरकार की गारंटी वाली स्कीम है. इस का ब्याज: 8.00% p.a. व मिनिमम बैलेंस: 1000/- रुपए है.