बिना टेंशन के झटपट खत्म होगा होम लोन,बड़े काम के हैं ये टिप्स

Aishwarya Awasthi

Apr 13,2024

अक्सर लोग घर खरीदने के लिए ईएमआई लेते हैं.

यही कारण है कि ईएमआई की टेंशन भी लोगों में रहती है.

हर महीने तगड़ी ईएमआई चुकाना आसान नहीं होता है.

लेकिन सही प्लानिंग से यह काम आसान हो जाएगा.

EMI की राशि को छोटा करके टेन्योर को बढ़ा सकते हैं.

री-पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा हो तो  लोन करा लें ट्रांसफर.

जब भी एक्स्ट्रा पैसा हो तो प्रीपेमेंट कराएं इससे ईएमआई कम हो जाएगी.

लोन को रीस्ट्रक्चर कराने से EMI बढ़ेगी लेकिन होनलोन जल्द खत्म हो जाएगा.

इनहैंड सैलरी की करीब 20 से 25 फीसदी तक ही ईएमआई रखें.