सीनियर सिटीजन के लिए खजाना है इन बैंक की FD

सीनियर सिटीजन हमेशा सही जगह निवेश करना चाहते हैं.

वो चाहते हैं कि पैसा सुरक्षित रहने के साथ रिटर्न भी मिले.

तो जानेंगे कौन से बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर देते हैं खूब ब्याज.

HDFC बैंक में 1 साल से 15 महीने में एफडी पर करीब 7.10% ब्याज मिलेगा.

इस बैंक में 1 साल से ज्यादा समय की एफ पर ब्याज 7.1 से 7.75% है.

ICIC बैंक में 1 साल से 15 महीने में एफडी पर करीब 7 से 7.25% ब्याज मिलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा में 7.35 से 7.75 % एफ़डी पर ब्याज है.

SBI बैंक में एफडी पर करीब 7.3 से 7.5% ब्याज मिल सकता है.

Kotak एक साल की एफडी पर 7.6 % ब्याज दे रहा है.