Income tax के 10 ऑप्शन टैक्स कर देंगे जीरो!

08 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 08,2024

Income tax बचाने बेस्ट तरीका 80C है. इसमें छूट सिर्फ 1.5 लाख रुपए है. लेकिन, कईं तरीकें हैं जिनमें निवेश से कोई पैसा नहीं कटेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यूं बचेगा टैक्स

इसमें सेक्शन 80C की ₹1.5 लाख के अलावा सेक्शन 80CCD (1B) में ₹50,000 की और छूट मिलने से कुल ₹2 लाख बचेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

1. नेशनल पेंशन सिस्टम 

सेक्शन 80D में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट है. इसमें ₹25,000 से ₹1 लाख तक टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2. हेल्थ इंश्योरेंस 

एजुकेशन लोन के रीपेमेंट पर सेक्शन 80E में ब्याज पर छूट मिलेगी व ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

3. एजुकेशन लोन

इसमें प्रिंसिपल अमाउंट पर 80C में ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट है.सेक्शन 24 में ब्याज पर  ₹2 लाख तक टैक्स छूट मिलेगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

4. होम लोन का ब्याज

सेक्शन 80EE में पहली बार घर खरीदने पर ब्याज पर 50 लाख की प्रॉपर्टी और लोन 35 लाख होने पे ₹50,000 की अतिरिक्त छूट है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5. पहली बार घर खरीदने पर 

रेंट एग्रीमेंट और रेंट रसीद से छूट मिलेगी.सेक्शन 80GG को असंगठित क्षेत्र में काम पर क्लेम कर सकेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

6. HRA (80GG)

सेविंग बैंक अकाउंट के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है. सेक्शन 80TTA में आप अधिकतम 10,000 रुपए टैक्स छूट ले सकेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

7. सेविंग बैंक ब्याज 

दिव्यांग की देखरेख के खर्च को सेक्शन 80DD के तहत क्लेम कर सकते हैं. इसमें 75,000 रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपए की टैक्स है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

8. दिव्यांग मेडिकल खर्च (80DD)

कैंसर जैसी बीमारी में सेक्शन 80DDB के तहत ₹40,000 तक टैक्स छूट है. जो सीनियर सिटिजन के लिए ₹1 लाख है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

9. विशेष बीमारी का इलाज 

सेक्शन 80G के जरिए मान्यता प्राप्त चैरिटेबल संस्थान को डोनेशन करके टैक्स छूट में  रहात पा सकेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

10. डोनेशन