Cibil Score का मीटर तेजी से दौड़ेगा, बस ये 5 टिप्‍स आजमाएं

Suchita Mishra

Apr 04,2024

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्‍कोर यानी क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा होना बहुत जरूरी है.

क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा होगा तो आपको लोन आसानी से और बेहतर ब्‍याज दरों के साथ मिल सकता है.

अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब है तो टेंशन मत लीजिए. आप इसे फिर से सुधार सकते हैं. यहां जानिए इसे सुधारने के तरीके.

अगर आपने बैंक से कोई लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो ईएमआई और बिल का भुगतान समय से करें.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बार-बार न बढ़ाएं.  कार्ड लिमिट को बार-बार बढ़वाना इस बात का सबूत है कि आपके खर्चे बेतहाशा हैं.

एक साथ कई लोन न लें. ऐसे में अगर किसी एक लोन की ईएमआई भी मिस हुई तो फर्क क्रेडिट स्‍कोर पर पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी तक इस्‍तेमाल करें. इससे ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें वरना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो बिगड़ता है.

लोन गारंटर बनने से पहले अच्‍छे से विचार करें. अगर लोन लेने वाले ने समय से किस्‍तें नहीं दीं, तो इसका असर आप पर भी पड़ेगा.