Home loan Tips: हर साल चुकाएं एक एक्स्ट्रा EMI,लाखों का होगा फायदा

4 May 2024

घर खरीदने के लिए लोग 20-30 साल तक का होम लोन लेते हैं

क्या आप जानते हैं कि एक EMI एक्स्ट्रा देकर लाखों बचा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर घर खरीदने के लिए 9.5% ब्याज पर 40 लाख रुपए का लोन लिया है और 20 साल की EMI बनवाई है.

इस तरह से हर महीने 37,285 रुपए चुकाने पड़ेंगे.

20 साल में 49,48,459 रुपए के ब्याज समेत कुल  89,48,459 रुपये चुकाएंगे.

अगर लोन प्रिंसिपल अमाउंट को थोड़ा कम करते जाएंगे तो लोन जल्दी खत्म होकर ब्याज भी कम होगा.

साल के शुरू में एक एक्ट्रा ईएमआई चुकाने से प्रिंसिपल अमाउंट आपकी EMI यानी 37,285 रुपए से हर साल कम होता रहेगा.

ऐसा करने से लोन 20 साल के बजाय करीब 16 साल में ही चुक जाएगा.

इससे ब्याज के करीब 11.70 लाख रुपये कम चुकाने होंगे.

हर बैंक एक ईएमआई एक्स्ट्रा चुकाने का ऑप्शन नहीं देता है.

ऐसे में  होम लोन लेते समय इस बारे में बैंक से पहले ही क्लियर कर लें.