खुशखबरी!EPFO से जल्दी मिलेगा पैसा, लेकिन कैसे

15 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 15,2024

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को खुशखबरी दी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ईपीएफओ ने आवास, विवाह और शिक्षा के लिए पैसे निकालना आसान किया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असल में EPFO Auto Claim Settlement सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब एडवांस के लिए ज्यादा दिनों इंतजार नहीं  करना होगा. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आपके क्लेम करने के 3 से 4 दिनों में अकाउंट में पैसा आ जाएगा. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साथ ही ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट भी बढ़ा दी गई है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मौजूदा 50,000 रुपए से इसको 1,00,000 रुपए कर दिया गया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

श्रम मंत्रालय ने बताया कि ईपीएफ योजना 1952 के तरह तोहफा मिला है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके अंडर पैरा 68K (एजुकेशन और मैरिज के लिए) और 68B (हाउसिंग) के तहत सभी दावों को ऑटो क्लेम सेटलमेंट फैसिलिटी के अंतर्गत लाया गया है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

EPFO ने इसके लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च किया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पहले एडवांस क्लेम सेटलमेंट होने में 10 दिनों लगते थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकि अब 3 से 4 दिनों में पूरा हो जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.