अलर्ट! ATM से पैसे निकालते पर कभी ना करें ये गलतियां!

07 May 2024

एटीएम के अंदर होने वाली कुछ गलतियों से अकाउंट खाली हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जी हां एटीएम कार्ड यूज के दौरान हमारी गलती से ही फ्रॉड होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पब्लिक प्लेस की एटीएम मशीन को यूज करते पर कुछ बातों का ध्यान रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एटीएम से पैसे निकालते पे देखेंकि स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज है या नहीं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पैसे निकालने केबाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर  बैंक से आने वाले मैसेज को चेक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ATM मशीन से कैश निकालते वक्त ATM पिन छुपाकर ही दर्ज करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पैसा निकाकर कैंसिल या  Exit बटन को दबाना ना भूलें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकालने से बचना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एटीएम में जाकर सबसे पहले आपको कार्ड स्लॉट को चेक करना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टाइम टू टाइम एटीएम कार्ड का पिन चेंज करते रहें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.