बेटी के फ्यूचर की करें नो टेंशन, बस इस स्कीम का ले बेनेफिट्स

बेटियों के फ्यूचर को सेफ करने वाली कई स्कीम चल रही हैं.

इन्हीं में एक है महाराष्ट्र सरकार की स्कीम लेक लड़की.

इस योजना के जरिए बेटियों के फ्यूचर को बनाना और सेफ करना है.

इसमें लड़कियों के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक करीब 1 लाख मिलते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5 चरणों में ये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है .

इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की जन्म दर को बढ़ाना है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस स्कीम के जरिए बेटियों को 1 लाख 1 हजार रुपए मिलते हैं.

स्कीम की पहली किस्त रु. 5,000/- :- जन्म के समय.

स्कीम की दूसरी किस्त रु. 6,000/- :- जब लड़की कक्षा 1 में प्रवेश लेती है.

स्कीम की तीसरी किस्त रु. 7,000/- :- जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश लेती है.

स्कीम की चौथी किस्त रु. 8,000/- :- जब लड़की 11वीं कक्षा में प्रवेश लेती है.

 स्कीम की पांचवी किस्त रु. 75,000/- :- जब लड़की 18 वर्ष की हो जाए.