ITR फाइल करने के बाद भी मिले इनकम टैक्स नोटिस तो क्या करें?

11 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 11,2024

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके बाद टैक्स भरने पर  आपको लेट फीस चुकानी होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि कई बाद ITR ना भरने के बावजूद नोटिस आ जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ये नोटिस कुछ छोटी-मोटी गलतियों के चलते आ सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐसे में अगर कभी नोटिस आए तो जानें क्या करना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नोटिस मिलने पर उसको अच्छे से पढ़कर जवाब देना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

परेशानी से बचने  के लिए नोटिस के जवाब देने की लास्ट लेट से पहले ही रिप्लाई भेजें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टैक्स फाइल के समय हुई जिस गलती के लिए नोटिस मिला वो ठीक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नोटिस में कुछ गंभीर दिखने पर एक्सपर्ट से सलाह तुरंत लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.