क्या होता है Defective ITR, जानें इसके बारे में सबकुछ

14 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 14,2024

आयकर विभाग की तरफ से कुछ आईटीआर को Defective ITR बताते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब डिफेक्टिव आईटीआर सुनकर लोग घबरा जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि घबराने की जगह इसको आसानी से सही कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

डिफेक्टिव आईटीआर का मतलब है आपके आईटीआर में कोई गलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आईटीआर की ये गलती आपके नाम की भी हो सकती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गलत चालान नंबर डालने,गलत असेसमेंट ईयर के लिए एडवांस टैक्स भरने पर भी डिफेक्टिव हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इनकम और टीडीएस मिसमैच होने पर आईटीआर डिफेक्टिव हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टैक्स की राशि से कम भरने आदि  पर भी डिफेक्टिव घोषित हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट पर रिवाइज्ड आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टोटल इनकम और डिडक्शन में कोई चेंज ना हो तो फ्रेश आईटीआर भरें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टोटल इनकम और डिडक्शन में कोई चेंज है तो रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करें

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असेसमेंट ऑफिसर गलती सुधारने के लिए 15 दिन दे सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नोटिस का जवाब नहीं देने पर आईटीआर को इनवैलिड मानकर पैनाल्टी चुकानी होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.