हर किसी को पता होनी चाहिए  Savings Account से जुड़ी ये 10 बातें 

सेविंग्स अकाउंट में आप अपने पैसे सुरक्षित रूप से रख सकते हैं और जब जरूरत पड़े निकाल सकते हैं.

1- पैसे रखने के आता है काम

सेविंग्स अकाउंट से आप पैसे दूसरों को भेज भी सकते हैं और उनसे पैसे अपने खाते में मंगा भी सकते हैं.

2- लेन-देन कर सकते हैं

सेविंग्स अकाउंट के स्टेटमेंट से आप जान सकते हैं कि कब आपके खाते में कितने पैसे आए या गए.

4- खर्चे ट्रैक करना आसान

अधिकतर बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है, वरना आप पर बैंक की तरफ से चार्ज लगाया जाता है.

5- न्यूनतम बैलेंस को समझें

ध्यान रहे कि न्यूनतम बैलेंस का कैलकुलेशन पूरे महीने के औसत के हिसाब से होता है, ना कि रोजाना के हिसाब से.

6- न्यूनतम बैलेंस कैलकुलेशन

आपको सेविंग्स अकाउंट में रखे पैसों पर ब्याज भी मिलता है, लेकिन यह बहुत ही कम (3-4%) होता है.

7- पैसों पर मिलता है ब्याज

अगर ये पहले से तय है कि आप एक लंबे वक्त तक पैसे रख रहे हैं तो FD करा लें और अधिक ब्याज कमाएं.

8- एफडी करा सकते हैं

सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है. इसकी दर आपके टैक्स स्लैब पर निर्भर करती है.

9- टैक्सेबल होता है ब्याज

सेविंग्स अकाउंट से मिले 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर सेक्शन 80TTA के तहत टैक्स से छूट पाई जा सकती है.

10- 10 हजार तक की छूट