एक हफ्ते में बजट से बाहर हुआ सोना-चांदी, जानें इस वीक का रेट

सोना चांदी में इस हफ्ते तगड़ी ऊंचाई दिखाई दी.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में MCX पर चांदी ने भी रिकॉर्ड बनाया.

चांदी पहली बार 86000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंची.

वहीं, सोने का भाव 74000 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब रहा.

इस हफ्ते कीमत में 5000 रुपए से अधिक मजबूती दर्ज हुई.

सोना-चांदी तेजी का कारण इजरायल और ईरान का विवाद भी माना जा रहा है.

MCX पर सोना इस हफ्ते 71920 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते गोल्ड 70636 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

MCX पर चांदी इस हफ्ते 83040 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

यह 86126 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची थी.

पिछले हफ्ते यह 80863 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोना ऊपरी स्तर से करीब 2000 रुपए और चांदी करीब 3000 रुपए फिसला है.