लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में कैसा रहेगा बाजार का मूड? 

Digvijay Singh

Apr 02,2024

बाजार के लिए लोकसभा चुनाव इस साल का सबसे बड़ा ट्रिगर है. बाजार किस दिशा में जाएगा और किन सेक्टर पर नजर रहेगी. इस पर ICICI Direct ने रिपोर्ट जारी किया है.

ICICI Direct ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले निफ्टी के लिए 23400 का  टारगेट दिया है. 

ब्रोकरेज फर्म ने निफ्टी पर CY24 के लिए 24700 का टारगेट दिया है. वहीं, बैंक निफ़्टी का जून तक लक्ष्य 51000 है. 

CY24 के लिए बैंक निफ़्टी पर 55000 का टारगेट दिया है. 

इस दौरान BFSI, ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर में तेजी होगी.

इलेक्शन के पहले बाजार पहली तिमाई में बॉटम आउट होता है.

बॉटम आउट होने के बाद बाजार में औसत 14% की तेजी होती है.

मिडकैप इंडेक्स में गिरावट लगभग पूरी हो चुकी है.

बुल मार्केट में मिडकैप में औसत 12% की गिरावट होती है. मिडकैप में 9% की गिरावट हो चुकी है.