कम सैलरी में भी कैसे करें INVEST? एक्सपर्ट से जानें

Aishwarya Awasthi

Apr 27,2024

कम सैलरी में सेविंग करना सबको आना चाहिए.

सेविंग करने के लिए हमेशा सैलरी का 30% सेव रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि 30% पीएफ बगैहरा में भी जाता ही है.

लेकिन शुरू में 30 % भी बचाना होता है काफी मुश्किल.

क्योंकि कम सैलरी में बचाना सभी के लिए कठिन होता है.

सवाल ये नहीं है कि आप कितना बचाते हैं.

सवाल है कि आप रैगुलर कितना बता पाते हैं.

डिसीप्लिन के साथ बचत की आदत डालना जरूरी है.

सेविंग के लिए थोड़े से शुरुआत करना सबसे बेस्ट है.

शोऑफ किए बिना सेविंग की आदत को डालिए. (Input:CA Anil Singhvi Zee Business)